जयपुर। जवाहर सर्किल इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग व्यक्ति ने परेशान होकर गुरुवार सुबह ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र कुमार (66) सेक्टर-10 मालवीय नगर का रहने वाला था। सुबह करीब 6 बजे वह घर से निकला था। जिसके बाद वह सेक्टर-10 मालवीय नगर में शंकर पुलिया के पास स्थित रेलवे ट्रेक के पास जा पहुंचा। ट्रेन को आते देखकर उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव को एम्बूलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस को मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि कॉरोना पॉजिटिव होने के कारण वह होम आइसोलेटेड था। कोरोना से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope