जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा राज्य के जिला न्यायालयों एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों पर 12 हजार 400 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की भर्ती की जाएगी तथा अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के रजिस्ट्रार (परीक्षा) के अनुसार 18 नवम्बर 2019 को दोपहर एक बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2019 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने संबंधी दिशा-निर्देश राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट www.hcraj.nic.in, समस्त जिला न्यायालयों की वेबसाइट तथा ई-पोर्टल emitra.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म भरने में आवेदक को किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्प लाइन नम्बर 0294-3057541 तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने में समस्या होने पर निराकरण के लिए 0141-2221424 तथा 2221425 नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।
अब आईटीआई के छात्रों को व्यापार संगठनों और औद्योगिक इकाइयों से मिलेगा प्रशिक्षण
गर्भ से ही बच्चों को संस्कारी बनाएगा कानपुर विश्वविद्यालय
भारत में 1200 इंजीनियरों की भर्ती करेगा सैमसंग
Daily Horoscope