• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुर्गापुरा के शांतिनगर रोड नंबर 3 से ज्योति कलश यात्रा सुबह 8 बजे रवाना हुई

Jyoti Kalash Yatra started from Shantinagar Road No. 3 of Durgapura at 8 am - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चेतना केंद्र दुर्गापुरा की ज्योति कलश यात्रा रविवार को सुबह 8 बजे रोड नंबर 3 शांति नगर से रवाना हुई। ज्योति कलश रथ यात्रा शांतिनगर से गोपालपुरा, अशोक विहार एक्सटेंशन, भागीरथ नगर, कृष्णा नगर पुष्पांजलि नगर जाएगी। दोपहर 3 बजे ज्योति रथ कलश रामेश्वर मंदिर महारानी फार्म पहुंचेगा व महारानी फार्म की विभिन्न कॉलोनियो में जाएगा।

इससे पहले शनिवार को होटल रॉयल orchid पर शान्तिकुंज प्रतिनिधि गौरीशंकर सैनी, ओमप्रकाश अग्रवाल, सतीश भाटी, डॉ प्रशान्त भारद्वाज द्वारा झंडी दिखाकर रथ की रवानगी की गई। रथयात्रा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। रास्ते में करीब 100 से अधिक स्थानों पर रथ का पूजन हुआ, आरती हुई, प्रसाद वितरण हुआ, फल वितरित किए गए। शान्तिकुंज ऑनलाइन पंचिंग की गईं। रास्ते के सभी मंदिरों ने आरती उतार कर स्वागत किया।
जोन प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दुर्गापूरा बाजार में पार्षद दामोदर मीणा ने ज्योति कलश का पूजन किया व प्रसाद वितरित किया। महावीर नगर में सांसद मंजू शर्मा खुद रथ का स्वागत करने आईं और प्रसाद वितरित किया। मुक्तानंत नगर में बाबा रामदेव के प्रांतीय संगठन प्रभारी कुल भूषण बैराठी ने पुष्प वर्षा कर लड्डू के प्रसाद पैकेट वितरित किए।
चेतना केंद्र दुर्गापुरा पर संक्षिप्त गोष्ठी की गई जिसे जोन प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने संबोधित किया। यहां रथ का स्वागत दुर्गापुरा राम ज्योति प्रभारी राकेश मिश्रा व आशा मिश्रा तथा विश्व हिंदूपरिषद के पदाधिकारियों द्वारा भी स्वागत किया व चाय, अल्पाहार की व्यवस्था की। रास्ते के बाजार, कॉलोनियों का वातावरण गायत्री मय हो गया। जयपुर की अधिकांश शाखाओं के प्रतिनिधयों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को जयपुर का कार्यक्रम बनाया इस दौरान 10 विदेशियों ने भी ज्योति रथ का पूजन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jyoti Kalash Yatra started from Shantinagar Road No. 3 of Durgapura at 8 am
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, jyoti kalash yatra, chetna kendra durgapura, shanti nagar, gopalpura, news in hindi, latest news in hindi, news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved