हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को 75वां वन महोत्सव हुआ। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान (हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम) में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने पौधारोपण किया। उन्होंने जिलेवासियों के साथ पौधे रोपते हुए उन्हें देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला प्रभारी मंत्री गोदारा ने समारोह में कहा कि प्रकृति को हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य है। ''एक पेड़ मां के नाम'' रोपते हुए उसकी परवरिश भी करनी होगी। यह महाअभियान एक सामाजिक सरोकार है जो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान की संकल्पना को साकार करेगा। यह प्रकृति संरक्षण की दिशा में यह आशा की किरण है, जिसकी चमक भविष्य को सुरक्षित बनाएगी। यह एक क्रांति है, इससे युवाओं में पर्यावरण संरक्षण का भाव जागृत होगा।
अन्नदाताओं ने पौधों को बच्चों की तरह पाला
गोदारा ने सभी संस्थाओं और आमजन से मानसून में अधिकाधिक पौधारोपण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस मानसून में देश में सबसे अधिक पौधारोपण में राजस्थान अग्रणी राज्य बन रहा है। ऐसे में हमारा प्रदेश भविष्य में ''हरियालो राजस्थान'' नाम से पहचाना जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह अन्नदाताओं का जिला हैं। यहां के किसानों ने पौधों को बच्चों की तरह पाला है। पूरा विश्वास है कि किसानों का यह अमूल्य प्रयास जिले के विकास को गति प्रदान करेगा। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हनुमानगढ़ जिला खेती, खेल और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।
हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि पौधों से ही हमारी प्रकृति सुरक्षित रहेगी। इसलिए अधिकाधिक पौधे लगाए। भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने कहा कि पौधारोपण से ही धरा को हरा-भरा रख सकेंगे। प्रति व्यक्ति एक पौधा जरुर रोपें।
पौधारोपण से बढ़ेगी मिट्टी की गुणवत्ता
जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि हरियाली से मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी और अच्छी उपज होगी। इससे हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। किसान अपने खेत की 5 फीसदी जगह पर पौधारोपण अवश्य करें। जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि हरियालो राजस्थान में हमारा जिला अग्रणी बनेगा। इस बार 16.22 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है। जनसहभागिता से अभी तक 10.50 लाख सुरक्षित पौधे लगाए गए हैं। उप वन संरक्षक सुरेश आबूसरिया ने कहा कि हरियाली तीज पर जिले में 4.60 लाख पौधे लगाए गए हैं।
वृक्ष मित्रों का सम्मान
समारोह में जिला प्रभारी मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वृक्ष मित्रों को सम्मानित किया। इनमें रमेश शाक्य, रघुवीर सिंह, रवि मील, मलकीत सिंह, काशीराम गोदारा, सुनील स्वामी, संदीप माहर, सुलोचना देवी, योगेश कौशिक, रमन, राजेश कुमार, हंसराज मान को सम्मानित किया गया।
जनसमुदाय ने निभाई जिम्मेदारी
पौधारोपण महाअभियान में लहरिया पहनकर आई महिलाओं ने पौधारोपण किया। गणमान्य नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्ट, राजीविका से जुड़ी महिलाओं, जनप्रतिनिधि, साधु-संत, गौशाला संचालक, व्यवसायी, भामाशाह, विद्यार्थी, प्रशासन सहित हर वर्ग ने पौधे लगाए। जिले के प्रत्येक राजकीय कार्यालय, खेल मैदान, राजकीय व निजी विद्यालय, महाविद्यालय, चारागाह, राजकीय भूमि, सड़क किनारे, गांव व शहरों सार्वजनिक और सुरक्षित स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, जनप्रतिनिधि देवेन्द्र पारीक, प्रियंका बालान, गुलाब सिंवर, अमित सहू, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, सीईओ जिला परिषद सुनीता चौधरी, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, एसडीएम डाॅ. दिव्या, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव सहित जिलेवासी, जिला स्तरीय अधिकारी, स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।
भारतीय शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स 638 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे करीब 9 लाख करोड़ रुपये
मंत्रियों की समिति ने की एसआई भर्ती में धांधली की पुष्टि : सवाल क्या ये बड़े मगरमच्छ सच में पकड़ पाएंगे?
पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में पुलिस ने 7 आतंकवादियों को मार गिराने का किया दावा
Daily Horoscope