डूंगरपुर। गत 6 जुलाई को जिले के लिखतिया फला नाडा गांव में ससुराल के पास पेड़ से डुंगरसारण निवासी 21 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला था। मृतक युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस जांच से नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। वहीं जिला कलेक्टर अंकित सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए दफनाए गए शव की पुनः मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के साथ निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
परिजनों ने बताया कि 5 जुलाई को दिलीप पुत्र पूंजीलाल रोत पत्नी दुर्गा के साथ अपने ससुराल लिखतिया फला नाडा गया था। अगले दिन ससुराल के पास एक पेड़ पर दिलीप का शव लटका हुआ मिला था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिजनों ने बताया कि दिलीप के गले और गुप्तांग पर चोट के निशान थे, जिसके चलते उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों ने मृतक दिलीप की पत्नी दुर्गा व उसके भाइयों पर हत्या कर शव लटकाने के आरोप लगाए थे, लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक कोई जांच नहीं की है। परिजनों ने कुआ थाना पुलिस द्वारा जांच के लिए पैसे मांगने के आरोप लगाए है। प्रदर्शन के बाद परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope