डीग। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की 199 सीटों पर मतदान जारी है। इस बार मतदाताओं में वोट डालने के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में जहां सुबह 11 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं जिले की कामां विधानसभा क्षेत्र में 45.34 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
डीग जिले में सुबह 7 बजे से ही कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। कुछ जगहों पर वोट डालने में देरी होने के कारण मतदाता झल्लाते हुए भी नजर आए। मतदानकर्मी उन्हें बार-बार समझाकर शांत करते रहे। मतदान केंद्रों के अंदर मतदान कर्मी इस बात को सुनिश्चित करवा रही हैं कि वोटर ने अपनी पसंद के जिस उम्मीदवार को वोट डाला है, उसका वोट वास्तव में उसी उम्मीदवार को गया है। इसके लिए वे वीवीपैट मशीन में वोटर पर्ची देखने का आग्रह कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवा मतदाताओं औऱ पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर चुनाव आयोग ने सेल्फी प्वाइंट बनाए हैं। सेल्फी को लेकर भी मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। चुनाव आयोग ने इस बार व्यवस्था की है कि वोट डालने की सेल्फी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करते ही मतदाता को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
जानिए, डीग और भरतपुर जिलों में कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआः
कामां- 45.34 नगर- 43.45 डीग- कुम्हेर- 38.66 भरतपुर- 35.48 नदबई- 41.76 वैर - 41.33 बयाना- 40.46
स्रोतः जिला निर्वाचन कार्यालय
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope