• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूंछरी के राधा वाटिका में प्रभारी मंत्री सुरेश रावत ने किया पौधारोपण, लहरियो ने बनाया ह्यूमन ट्री

Incharge Minister Suresh Rawat planted saplings in Radha Vatika of Poonchri, Laharis created a human tree - Deeg News in Hindi

डीग। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को ग्राम पंचायत सांवई, ग्राम पूंछरी स्थित राधा वाटिका में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान (हरियालो राजस्थान- एक पेड़ मां के नाम) के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं वृक्षारोपण किया। रावत का राधा वाटिका में पहुंचते ही लहरियों ने ह्यूमन ट्री बनाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया एवं शहनाई वादक ने स्वागत धुन के साथ शुभता और पवित्रता की भाव से मंत्री का अभिवादन किया। 21 किलोमीटर गोवर्धन पर्वत परिक्रमा मार्ग के दौरान राजस्थान के डीग जिले में पड़ने वाले पूंछरी का लौठा स्थल का विशेष महत्व है ऐसे में अभियान के तहत परिक्रमार्थियों द्वारा भी जगह जगह वृक्षारोपण किया गया। रावत का पूंछरी पहुंचते ही प्रभारी सचिव डीग वी सरवन कुमार, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा ने उनका स्वागत किया और अगवानी की। रावत ने राधा वाटिका पहुंच वृक्षारोपण किया एवं हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशा अनुरूप सभी लोगों से डीग जिले में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आवाहन किया। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत डीग जिले में 7 लाख 50 हजार 715 पौधे लगाए जायेंगे। जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत अभी तक 6 लाख 14 हजार 989 पौधे लगाए जा चुके है।
रावत ने डीग जिले के स्थापना दिवस पर भी सभी को बधाई दी और क्षेत्र में अभी तक किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में जाकर वृक्षारोपण अभियान में भाग ले रहे है और अभियान में तेजी लाने का कार्य कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि पूरे परिक्रमा मार्ग में वृक्षारोपण किया गया है और राधा वाटिका में 500 वृक्ष लगाए गए हैं। राधा वाटिका को रमणीय बनाने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विश्राम स्थल, ट्रैक, कमल कुंड, राधिका कुंज आदि विकसित किए जाएंगे ताकि सप्तकोशीय परिक्रमा मार्ग में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया की जा सके।
कार्यक्रम के पश्चात रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक पीएचईडी विभाग के गेस्टहाऊस में की और बजट क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह को निर्देशित किया है कि वे संबंधित बीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जहा कही भी सड़क टूटे हुए है वहा तत्काल ही मरम्मत का कार्य पूर्ण करवाए। उन्होंने विशेष तौर पर पीडब्ल्यूडी और पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया है कि वे बरसात के मौसम का ख़त्म होने का इंतजार न करते हुए त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला कलेक्टर डीग को बजट संबंधित क्रियान्वयन रिपोर्ट हर 15 दिन के भीतर मुहैया करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी अधिकारियों को बजट की घोषणाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की भी बात कही। इस दौरान प्रभारी सचिव डीग एवं जिला कलेक्टर ने मंत्री को डीग में हो रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया साथ ही विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप स्कीम से जुड़ी हुई जानकारी भी सांझा की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग गुमनाराम, एसई जेवीवीएनएल बीएल वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डीग विजय सिंघल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग भावना यादव, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Incharge Minister Suresh Rawat planted saplings in Radha Vatika of Poonchri, Laharis created a human tree
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, water resources minister suresh singh rawat, district-level program, chief ministers tree plantation campaign, hariyalo rajasthan, ek ped maa ke naam, radha vatika, gram panchayat sanwai, village poonchri, tree plantation, human tree formation, shehnai player, govardhan parikrama, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved