• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महावर समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 15 जोड़े बंधे पवित्र दांपत्य सूत्र में

The fourth mass marriage conference of the Mahavar community concluded with 15 couples tying the sacred knot of matrimony. - Dausa News in Hindi

लालसोट। उपखंड मुख्यालय पर रविवार को महावर समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। गौरव पथ स्थित लखदातर होटल परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में 15 जोड़े पवित्र दांपत्य सूत्र में बंधे।

समारोह की शुरुआत में नेहरू गार्डन से दूल्हों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुँची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और आयोजन स्थल पहुँचने पर विद्वान पंडितों के सान्निध्य में पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक वाद्य-यंत्रों की गूंज और सामाजिक एकता का दृश्य देखते ही बन रहा था। अतिथियों ने दिया आशीर्वाद:
कार्यक्रम में विधायक रामविलास मीणा, प्रधान नाथूलाल मीणा एडवोकेट, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी और सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का श्रेष्ठ माध्यम है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, समानता और संगठन की भावना को बल मिलता है।
इस अवसर पर मुन्नालाल महावर, घासीलाल महावर, सीताराम महावर, सोहनलाल महावर, मूलचंद महावर, छोटेलाल महावर, घासीलाल टेकनपुर, लल्लूराम मलवास, ओमप्रकाश चित्तौड़िया, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, एडवोकेट बृजमोहन महावर, देवीलाल तलावगांव, गंगाराम डीडवाना, सोहनलाल बिंदोरिया, सोहनलाल महावर सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नवयुगलों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और समाज संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। पूरे आयोजन में सादगी, सामाजिक समरसता और संगठन की झलक देखने को मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The fourth mass marriage conference of the Mahavar community concluded with 15 couples tying the sacred knot of matrimony.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lalsaot, mass marriage conference\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved