दौसा। दौसा में बीते दो दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसने पूरे जिले को भिगो दिया है। शुक्रवार की दोपहर से शुरू हुई यह बारिश रुक-रुक कर शनिवार दोपहर तक जारी रही। कभी तेज़ बारिश तो कभी हल्की बूंदाबांदी ने पूरे जिले के बांधों और तालाबों को लबालब कर दिया है, जिससे सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर गया है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है और कई जगहों पर आवागमन ठप हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लालसोट बाईपास और जयपुर-आगरा रोड पर सर्विस रोड से लेकर राजपूत कॉलोनी तक पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन के सामने और शहर के मुख्य स्थानों जैसे गांधी तिराहा, मानगंज, और नई मंडी रोड पर भी पानी जमा है। सैंथल रोड की कॉलोनियों और अयोध्या नगर के रास्तों में भी पानी भरने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। गांवों में कच्चे रास्तों पर पानी भरने के कारण वहां का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
कहां कितनी बारिश हुई?
शनिवार सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश रामगढ़ पचवारा में दर्ज की गई, जहाँ 142 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा बसवा में 117 मिमी, बैजूपाडा में 105 मिमी, रेडियो डैम पर 98 मिमी, बांदीकुई में 96 मिमी, दौसा में 80 मिमी और सिकराय में 74 मिमी बारिश हुई।
डैम लबालब
बारिश से मोरेल और सूरजपुरा डैम छलकने लगे हैं। मोरेल डैम में 30 फुट पानी है जबकि माधोसागर, सैंथल सागर और अन्य कई डैमों में भी पानी का स्तर काफी बढ़ गया है।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : चौथे आरोपी जीशान अख्तर पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई केस
Daily Horoscope