दौसा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमाड़ा के पास शनिवार को ड्राइवर को झपकी आने से कार 100 मीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। सुबह 6 बजे ड्राइवर को झपकी आने से कार बेकाबू होकर तेज स्पीड में सड़क से नीचे उतर गई और करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। इस कार में 5 लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिसमें से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई व 7 साल के बच्चे सहित 4 घायल हो गए। गंभीर घायल शांताबाई और उनके पोते प्रियांश को दौसा अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया। जहां शांताबाई की मौत हो गई। कार ड्राइव कर रहे महेश चौधरी फरीदाबाद अमूल डेयरी में सुरक्षा ऑफिसर हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की स्कूल की छुटि्टयां होने के कारण फरीदाबाद से परिवार के साथ पालनपुर गुजरात के लिए निकले थे।
कार में सास शांताबाई (60), पत्नी रतन बेन (28), बेटे प्रियांश (7) और शिवांश (5) थे। एक एकसीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope