|
दौसा। सिकन्दरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 ग्राम 54 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त की कि भवानी स्टोन कम्पनी के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल उर्फ रौनक सैनी (उम्र 25 वर्ष, निवासी नारायणपुर, थाना टहला, जिला अलवर) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 5 ग्राम 54 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाधिकारी अशोक कुमार के अलावा नटवर सिंह, उम्मेद सिंह, हवलदार सिंह और मोहन सिंह शामिल रहे।
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
चुनाव आयोग में बैठे कुछ लोग पेड एजेंट: राम गोपाल यादव
सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 सिख दंगे मामले में फैसला टला, 12 फरवरी को अगली सुनवाई
Daily Horoscope