• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महवा में चोरी और नकबजनी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार

Major action on theft and burglary gang in Mahwa, four arrested including mastermind - Dausa News in Hindi

दौसा। महवा थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों में संलिप्त एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके मास्टरमाइंड गौतम जाटव और साथी गणेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल दो विधि से संघर्षरत किशोरों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।


गिरफ्तार आरोपी गौतम जाटव पहले भी गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। वह जयपुर के खो नागोरियान थाना क्षेत्र में चाकू घोंपकर हत्या के मामले में एक साल जेल में रह चुका है। गिरोह के सदस्यों ने जयपुर और महवा में 15 से 20 सूने मकानों की रेकी कर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

7 फरवरी को महवा के हिण्डोन रोड स्थित केशव पैलेस के पीछे कॉलोनी में रहने वाले रिंकू मीना के मकान में यह गिरोह वारदात करने पहुंचा। रिंकू शाम 5 बजे अपने गांव चला गया था। रात करीब 2 बजे चार अज्ञात लोग दो बाइकों पर आए और मकान के बाहर कई बार चक्कर लगाए। इसके बाद साइड के खाली प्लॉट से मकान में घुसे और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को बंद किया। फिर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और आलमारी के लॉक तोड़कर 20 हजार रुपये नकद, घड़ियां, LED टीवी, सेट-टॉप बॉक्स, वाई-फाई बॉक्स और कपड़े लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों में गौतम पुत्र दामोदर जाटव (विराना, महवा) और गणेश पुत्र राजाराम जाटव (खिरखिरियान, हिण्डौन) शामिल हैं। इसके अलावा, गिरोह के अन्य सदस्य रिंकू पुत्र अशोक जाटव (धन्तूरी, महवा) और प्रशांत उर्फ रोहिताश पुत्र कलुआ मीना (ठेकड़ा, हाल निवासी खोंचपुरी) हिस्ट्रीशीटर हैं। गिरोह में मनीष उर्फ टैम्पू पुत्र कैलाश जाटव (विराना) भी शामिल है।


गिरोह ने जयपुर और महवा में कई चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है, जिनमें शामिल हैं:

अक्टूबर 2024 : जामडोली हटवाड़ा, जयपुर से एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी।

अक्टूबर 2024 : गणेश चौक मंदिर, जयपुर के पास सूने मकान से 70 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी।

नवंबर 2024 : अवधेश शराब विक्रेता के सामने वाली गली, जयपुर से सोने का हार, 12 चूड़ियां, चांदी के जेवर चोरी।

जनवरी 2025 : गायत्री ग्रीन सिटी, जामडोली से सोने की आठ चूड़ियां और एक हार चोरी।

फरवरी 2025 : महवा के केशव होटल के पीछे से LED, सेट-टॉप बॉक्स और नकदी चोरी।

फरवरी 2025 : भरतपुर बाईपास, गंगाविहार कॉलोनी, महवा से चांदी के तोड़िए, सोने के कुंडल और नकदी चोरी।

गिरोह ने जयपुर और आसपास के अन्य इलाकों में भी कई वारदातें करने की बात कबूली है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई


गिरोह का पर्दाफाश करने में महवा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मीना के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस टीम में एचसी लखनसिंह, गंभीरसिंह, मुकेश कुमार, करनसिंह, राजेश कुमार, भगवानसिंह, महेश, राजकुमार, सोनवीर, सतेन्द्र, कृष्ण कुमार, लखनसिंह, सनी, भागीरथ, दीवानसिंह और अख्तर शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Major action on theft and burglary gang in Mahwa, four arrested including mastermind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: major, action, theft, burglary, gang, mahwa, including, mastermind, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved