दौसा। दीपावली के पावन अवसर पर जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी का 2551वां निर्वाण महोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया। समाज के प्रवक्ता प्रतीक जैन ने बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर सभी जिनालयों में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया, जो इस दिन की पवित्रता और भक्ति को दर्शाता है।
आदिनाथ मंदिर में इस विशेष आयोजन की शुरुआत अभिषेक, परिमार्जन और शांति धारा से हुई। इसके बाद भगवान महावीर के निर्वाण का लड्डू चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष आलोक जैन सहित प्रेम चंद जैन, राजेंद्र जैन, ताराचंद जैन, शैलेन्द्र, पारस, राकेश, अशोक, विनोद, रमेश, और विक्की सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित थे। इस महोत्सव में बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने अपनी आस्था और भक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope