|
दौसा। राज्य की भाजपा सरकार के पहले ही साल में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बाद रीको और उद्योग विभाग के अफसर पूंजी निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में जुट गए हैं।
RIICO (राजस्थान औद्योगिक विकास और निवेश निगम) के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही RIICO के अध्यक्ष और उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा तथा RIICO प्रबंध निदेशक इंदरजीत सिंह ने दौसा और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह दौरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास प्रस्तावित औद्योगिक टाउनशिप के लिए भूमि की तलाश के उद्देश्य से किया गया। प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा और इंदरजीत सिंह ने दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार से मुलाकात कर एक्सप्रेस वे के आसपास भूमि उपलब्धता पर चर्चा की।
इस दौरान अजिताभ शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता 3,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की पहचान करना है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे के पास ग्रीनफील्ड औद्योगिक टाउनशिप के लिए उपयुक्त हो।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसी साल अगस्त में घोषणा की थी कि राज्य सरकार एक्सप्रेस वे के पास एक नया औद्योगिक पार्क स्थापित करेगी। यह पहल राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने और राज्य को औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश कराने के उद्देश्य से की जा रही है।
उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा कि "भूमि अधिग्रहण से पहले भूमि संग्रहण (एग्रीगेशन) पहला कदम है। हम उपयुक्त भूमि की पहचान के लिए यहां आए हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तुरंत बाद RIICO पहला विभाग है, जिसने योजनाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू किया। समिट के एक सप्ताह के भीतर एक जर्मन कंपनी को भूमि आवंटित की गई और अब औद्योगिक टाउनशिप के विकास के लिए भूमि की पहचान का कार्य प्रारंभ किया गया है।
RIICO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि RIICO के सभी क्षेत्रीय प्रमुखों को निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराने और सभी आवश्यक नियामक अनुमतियां दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर क्लीयरेंस, एनओसी और प्लांट स्थापित करने के लिए जरूरी अनुमतियां प्राप्त करने को कहा गया है।" यह पहल राज्य के औद्योगिक विकास को तेज गति देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए की जा रही है। - खासखबर नेटवर्क
विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश,खड़गे बोले : ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope