दौसा। बदमाशों से संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर शौर्य तथा कर्त्तव्य-परायणता का प्रदर्शन करने पर होमगार्ड संतोष मुदगल को (मरणोपरान्त) महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
होमगार्ड के स्थापना दिवस पर जयपुर में हुए समारोह के दौरान महानिदेशक एवं समादेष्टा द्वारा संतोष मुदगल की पत्नी ममता तिवाडी व पुत्र चिरांशु कुमार मुदगल को प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क प्रदान किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि होमगार्ड सन्तोष कुमार मुदगल पुत्र पुरुषोत्तम मुदगल रैंक स्वयंसेवक सदस्य संख्या 70 पदस्थापन गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दौसा द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को रात्रि गश्त कानून व्यवस्था सिकराय में ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद वाहन को रोकने के लिए सीमित संसाधनों में नाकाबन्दी के दौरान संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर शौर्य तथा कर्त्तव्य-परायणता का प्रदर्शन किया था। इसके लिये इन्हें मरणोपरान्त महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope