दौसा। राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप जंगम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मिला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप जंगम, उपाध्यक्ष पुंजराज सिंह सोढ़ा, महामंत्री टिकेंद्र कटारा, जिलाध्यक्ष शिववरण गुर्जर, रामदास स्वामी, दीनदयाल मीणा, तुलसीराम शर्मा ने राज्यपाल से प्रदेश के सहकारिता विभाग की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की।
प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नियुक्त कार्मिकों का विभिन्न राज्यों में नियोक्ता निर्धारण अनुसार राजस्थान प्रदेश में भी कार्मिकों के सुदृढ़ भविष्य के लिए नियोक्ता की महत्ता, नियमित वेतन भुगतान, नियमितीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। राज्यपाल ने समस्या का यथोचित निराकरण कराने को आश्वस्त किया। सहकारिता क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के हितों को लेकर संघ को निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। संघ द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope