दौसा। खटीकन मोहल्ला के पास अंबेडकर सर्किल पर टंकी की पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया। करीब 6 घंटे तक लाइन से बहते पानी ने कॉलोनी में नदीनुमा स्थिति पैदा कर दी, जबकि जलदाय विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विकास कुमार परेवा ने बताया कि कॉलोनी में 20 दिन में एक बार पानी की आपूर्ति होती है, जो पहले से ही कम मात्रा में आती है। ऐसे में पाइपलाइन लीकेज और प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों के पास पीने के पानी तक का संकट उत्पन्न हो गया है। शिकायत के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीसलपुर से आने वाली जलापूर्ति में भी लगातार कमी देखी जा रही है, और इस पर जगह-जगह लीकेज और विभाग की बदइंतजामी ने समस्या को और विकराल बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते जनता को इस समस्या का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope