जयपुर/दौसा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयासरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित वार्डों के लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। चिकित्सा के क्षेत्र में आमजन को निशुल्क उपचार के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है। 15 दिसम्बर 2015 से संचालित इस जनकल्याणकारी योजना में 15 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क उपचार किया गया है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति का 3 हजार से 3 लाख रुपए तक का उपचार सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों में करवाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाए मुहैया करवाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में आदर्श पीएचसी की स्वीकृति दी जा रही है। आसपास के लोगों को आदर्श पीएचसी पर 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान सरकार ने राज्य में अब तक 5 हजार चिकित्सकों की 20 हजार पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती कर लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। चिकित्सा मंत्री ने विधायक शंकर लाल शर्मा के आग्रह पर दौसा जिला चिकित्सालय में 50 बेड की और स्वीकृति जारी कर लोगों को राहत दी है।
इस अवसर पर विधायक शंकरलाल शर्मा ने चिकित्सा मंत्री का आभार जताया। समारोह में जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीआर मीना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके बजाज सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope