• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा उप चुनावः भजनलाल सरकार को सचिन पायलट का चैलेंज- ERCP का एमओयू अखबार में छपवाकर दिखाएं

Dausa by-election: Sachin Pilot challenges Bhajan Lal government - get the ERCP MoU published in the newspaper - Dausa News in Hindi

दौसा। कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के समर्थन में जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन ने कहा कि भाजपा सरकार के 11 साल के कार्यकाल के दौरान एक भी काम जनहित का नहीं किया।

उन्होंने ईआरसीपी पर भाजपा की घोषणा को झूठा बताते हुए कहा कि एमओयू होने की बात सरकार करती है, लेकिन एमॢओयू को किसी अखबार में क्यों नहीं छपा रही। पायलट ने सरकार को खुला चेलेंज देते हुए कहा कि एमओयू छपवा कर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अफसर शाही हावी हो गई है। ब्लैकमेल करने वाले लोगों की चल रही है। सरकार कुछ तो अफसर कुछ बोल रहे हैं। पूरे देश में माहौल भाजपा के खिलाफ माहौल है। कांग्रेस मुद्दो को लेकर चुनाव लड़ रही है।
सचिन पायलट ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा संविधान में बदलाव करने के लिए ही दिया गया था। अब 400 सीट नहीं आने पर सफाई दे रहे हैं कि वह संविधान में बदलाव नहीं कर रहे। जबकि 400 सीट आ जाती तो ये संविधान को जरूर बदलते, मनमर्जी करते। मुख्यमंत्री बड़ी मछली, मगरमच्छ पकड़ने की बात करते हैं, लेकिन यह तो बताएं कि कौन सा मगरमच्छ पकड़ा।
सचिन ने कहा कि यह चुनाव दो पार्टी लड़ रही है, विचारधारा का चुनाव है। दौसा में मुख्यमंत्री, बडे मंत्री आ रहे हैं, बडी घोषणाएं कर रहे हैं। 11 माह से उन्हें कौन रोक रहा था विकास के लिए, यह अभी याद आया है। कांग्रेस ने गरीब को टिकट दिया है। सरकार ने पूरे घोडे खोले रखे हैं। पैसे के दम पर जीतना चाहते हैं। पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का एक रुपया, उनके 1000 खर्च होंगे।
उप चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दबाव डालने वालों को कड़ा जवाब देना है। उनके पैसे खूब खर्च कराओ लेकिन डीसी को वोट देकर चार साल बाद का राज एडवांस बुक करा दो। पायलट बोले कि कांग्रेस राजस्थान में सर्वाधिक वोटों से दौसा की सीट जीतेगी। सबसे बडा अंतर दौसा में रहेगा। उनसे अपने काम और ट्रांसफर आदि करा लो, लेकिन वोट सजग रहकर मन कहे उसे ही देना।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज, जाति, धर्म की बात छोड़कर वोट उसे देना है, जिस पार्टी के नेताओं ने दौसा को पहचान दिलाई है, दौसा का सम्मान बढ़ाया है। आपके पास संसाधन नहीं उसकी चिंता नहीं, जनता साथ है तो जीत निश्चित है। सभा को सांसद मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, महेंद्र मीणा आदि ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dausa by-election: Sachin Pilot challenges Bhajan Lal government - get the ERCP MoU published in the newspaper
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, congress, general secretary, sachin pilot, bjp government, \r\npublic interest, false claim, mou, government challenge, \r\npublication of mou, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved