दौसा (ब्यूरो)। शिक्षिका बालेश पटेल पोसवाल ने 160 वृक्ष भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के माध्यम से एवं 51 वृक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी के माध्यम से लगवाए हैं। इसमें भागीरथ फूले सेना सेवा समिति ने बहरावण्डा तहसील में 160 वृक्ष लगाए। 51 वृक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी के नेतृत्व में सिकराय तहसील में लगाए गए।
बालेश पटेल ने बताया कि उन्होंने निजी खर्च से 11 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोगों को निशुल्क वृक्ष वितरण भी कर रही हैं। कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि यह मिशन प्रकृति को बचाने का बहुत ही अच्छा उद्देश्य है।
मिशन के तहत बीन्दरवाडा के मुक्तिधाम, तुलसीराम आदर्श विद्या मंदिर, महिमा स्टोन, टीलावाली ढाणी आदि जगह वृक्ष लगाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के संरक्षक हरकेश बींदरवाड़ा, संयोजक जैयन कुमार सैनी, तुलसीराम आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक हरफूल सैनी, बालेश पटेल पोसवाल, पिंकी जांगिड़, भगवानी मीना, विश्राम सैनी आदि उपस्थित रहे।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी 'आप' में शामिल
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope