• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीमा योजना से न रहे कोई वंचित, महिलाओं को मिले धुएं से मुक्ति : सहारण

No one should be deprived of insurance scheme, women should get freedom from smoke: Saharan - Churu News in Hindi

चूरू। चूरू विधायक हरलाल सहारण व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को चूरू पंचायत समिति की देपालसर ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखीं।
इस मौके पर आमजन से संवाद करते हुए विधायक सहारण ने कहा कि बैंक अधिकारी प्रयास करें कि ग्राम पंचायतों में कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना में पंजीकरण से वंचित न रहे। बीमा के बारे में ग्रामीणों को पर्याप्त जानकारी दी जाए एवं बैंक खाता खोलने के साथ ही बीमा में पंजीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना की शुरुआत के बाद महिलाओं के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्हें चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है। हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हर घर को गैस कनेक्शन मिले और महिलाओं को प्रदूषण से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि 20 रुपए की प्रीमियम राशि के भुगतान से परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित होना बहुत बड़ी बात है। केन्द्र सरकार की यह बीमा योजनाएं किसी भी दुर्घटना की स्थिति में गरीब व कमजोर परिवारों का संबल बनती हैं। सहारण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के साथ विकसित भारत के लिए संकल्पबद्ध हैं। केन्द्र सरकार की योजनाएं ग्रामवासियों के लिए कल्याणकारी साबित होंगी। इसलिए समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीकरण सुनिश्चित हो।

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन सहित कृषक कल्याण की योजनाओं के बारे में भरपूर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा गांवों के प्रत्येक किसान को लाभान्वित करने का प्रयास करें। कृषि विभाग की ओर से संचालित अन्य योजनाओं के बारे में आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज सहित आवश्यक जानकारी दी जाए और उन्हें लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि शिविरों में अधिकाधिक संख्या में लोग आएं और केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाएं। सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारी तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों को जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

सरपंच बलबीर ढाका ने ग्रामीणों को शिविर में शामिल योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण की अपील की। उन्होंने जिला कलक्टर को देपालसर ग्राम पंचायत की उपलब्धियों की जानकारी दी और बताया कि शासन-प्रशासन की अपेक्षा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, ताराचंद भांभू, विक्रम सिंह कोटवाद आदि ने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर विधायक सहारण, जिला कलक्टर सत्यानी सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिविर में संबंधित विभागों की स्टाल का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि ग्रामीणों की टीबी, बीपी एवं डायबिटीज सहित आवश्यक जांच की जाए। काउंटर पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनकर आवश्यकतानुसार निस्तारण किया जाए व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को भी अवगत करवाया जाए।

इस दौरान कृषि विभाग के कर्मचारियों ने ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को कृषि व किसान कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी तथा मेडिकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। संचालन बेगराज कस्वां ने किया। शिविर के दौरान सीडीपीओ सीमा सोनगरा, सहायक विकास अधिकारी कुलवंत भाकर, ग्राम विकास अधिकारी अमित मीणा, सहायक कृषि अधिकारी सोमवीर नंदराम गोदारा, राजुराम गोदारा, जालूराम, अर्जुनराम, विक्रम सहित ग्रामीण, अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति, पारितोषिक भेंट कर किया सम्मानित


शिविर के दौरान ग्राम पंचायत की छात्र-छात्राओं ने लोकरंग से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ पर एलईडी के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं प्रदेश के चहुंमुखी विकास आधारित लघु फिल्म व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश प्रसारित किया गया। विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, विक्रम कोटवाद, नारायण बेनीवाल, सरपंच बलबीर ढाका, एसडीएम अनिल कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी ने ग्राम पंचायत की खेल क्षेत्र, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व क्विज में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र, पारितोषिक व पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

देपालसर मंदिर में दर्शन कर की खुशहाली की कामना

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी एवं विधायक हरलाल सहारण ने सोमवार को देपालसर के गणेश मंदिर में दर्शन कर जिले में खुशहाली, सुख, समृद्धि व अमन-चैन की कामना की।

पुजारी हरिचरण ने जिला कलक्टर एवं विधायक को पूजा करवाई तथा मंदिर के महातम्य के बारे में बताया। सरपंच बलबीर ढाका ने मंदिर एवं गांव की ऎतिहासिकता की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार, विक्रम कोटवाद, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, ताराचंद भांभू, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, डीपीएम दुर्गा ढाका, नारायण बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-No one should be deprived of insurance scheme, women should get freedom from smoke: Saharan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu, mla harlal saharan, district collector pushpa satyani, vikas bharat sankalp yatra camp\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved