• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घांघू आदर्श ग्राम पंचायत देश के लिए ग्रामीण विकास का मॉडल साबित होगी-राठौड़

Ghanchu Adarsh Gram Panchayat will prove to be a model of rural development for the country-Rathore - Churu News in Hindi

जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि ग्रामीण विकास के प्राप्त लक्ष्यों से भी ज्यादा एवं संजीदगी से काम करने वाली चूरू की घांघू ग्राम पंचायत भविष्य में देश के लिए ग्रामीण विकास की मॉडल ग्राम पंचायत साबित होगी।
राठौड़ ने मंगलवार को चूरू जिले में घांघू से राणासर के बीच बनने वाली सड़क के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाली छः किलोमीटर की यह सड़क दोनों गांवों के परम्परागत सामाजिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क से घांघू निवासी अब सीधे बिसाऊ होते हुए झुंझुनूं जिला मुख्यालय से पक्के सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे इससे रोजगार एवं विकास के नये अवसर पैदा होंगे। राठौड़ ने कहा कि घांघू ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में नामित एवं सम्मानित है तथा यहाँ हुए विकास कार्यों को देखने के लिए देश-विदेश के विशेषज्ञ एवं ग्रामीण विकास से जुड़े नीति-निर्माता आते है। घांघू के सरपंच जे.पी.शर्मा अपने विकास कार्यों के लिए देश भर में जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले साढे चार साल में घांघू ग्राम पंचायत में करीब 24 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए है तथा इस साल के अंत तक हम इस आंकड़े को 31 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखे है जिससे इस क्षेत्र की कायापलट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार की तरफ से धन की कोई कमी नहीं आयेगी। राठौड़ ने चन्द्राराम गुरी द्वारा बनवाये जा घांघू ग्राम के विशाल प्रवेश द्वार की तारीफ करते हुए कहा कि यहां से प्रवेश करते है लगता है कि किसी राजधानी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है।
इस अवसर पर सरपंच जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि गांव में प्रत्येक श्मशान घाट की चार दीवारी सहित उनमें विश्राम ग्रहों का निर्माण करवाया गया है, गांव में बिजली, पानी की 24 घण्टे सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। गांव के स्कूलों में कमरों का निर्माण, ड्रेनेज, अस्पताल, खुर्रा निर्माण करवाया गया है ताकि गांव में सभी सुविधाएं एकीकृत रूप से मिल सके। कार्यक्रम में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रमसिंह कोटवाद, डा. वासुदेव चावला एवं कई गणमान्य लोग तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ghanchu Adarsh Gram Panchayat will prove to be a model of rural development for the country-Rathore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, churu, rural development minister rajendra singh rathore, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved