बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वावधान में सादूल क्रिकेट क्लब मैदान में चल रही जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सोमवार को खेले गये मैच में तिलक नगर क्रिकेट कलब ने बीसीसी को 6 विकेट से हराया।
प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि बीसीसी पहले खैलते हुए 32 ओवर मे 165 रन बनाए जिसमें केशव 31 रन व फिरोज ने 30 रन बनाए। तिलक नगर के मेहश पंवार ने 4 विकेट लिये व लक्षय अग्रवाल ने 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करती हुए तिलक नगर की टीम 28 ओवर मे 4 विकेट पर 166 रन बना कर मैच जीत लिया।
इसमें नरेश गहलोत ने 39 व देव ने 38 रन बनाए बीसीसी के फिरोज खान ने 2 विकेट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच समाप्ति के बाद मेहश पंवार को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार यंग स्पोर्टस के अध्यक्ष अयूब अली ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि मंगलवार को संजय हर्ष फाउण्डेशन व कोचिंग किक्रेट कलब के मध्य खेला जाएगा।
जानी और देसाई की 237 रनों की साझेदारी की बदौलत सौराष्ट्र (299/2) बड़े स्कोर की ओर अग्रसर
विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी तक सिमट कर रह जाएगा वनडे क्रिकेट : मार्क वॉ
गेम्स वतन पंजाब 2024: राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
Daily Horoscope