बीकानेर । शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में जिला पुलिस की टीम ने दो जनों को डिटेन किया है। मुख्य आरोपी दुर्गेश सोनी व एक अन्य को पुलिस ने दबोच लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जिसके चलते लंबे समय से दुर्गेश सोनी व मृतक यश ओझा के बीच आपसी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते रात को यह झगड़ा हो गया। व्यास कॉलोनी के वंडरपुरी टी स्टॉल में हुई इस चाकूबाजी की घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर चाकू मारते हुए दुर्गेश दिख रहा है। इस घटनाक्रम के विरोध में मूर्ति सर्किल स्थित गोल मार्केट बंद रहा। लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा है। उधर विप्र समाज की ओर से पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरना लगाया गया । विप्र फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित व भाजपा नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने पुलिस व प्रशासन के सामने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करने की मांग रखी। एडीएम सिटी जगदीश गौड़, सीओ सिटी दीपक कुमार, बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और जेएनवीसी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने समझाइश भी की, लेकिन समाज के लोग और परिजन अपनी मांग पर अड़े रहें। पुलिस का कहना था कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कुछ बदमाशों को हिरासत में भी लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसके बाद धरनार्थी माने और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन ले गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
Daily Horoscope