• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा में नकल गिरोह का खुलासा, 2 नाबालिग सहित 10 को पकड़ा

Coping gang exposed in police sub inspector exam in Rajasthan, 10 including 2 minors caught - Bikaner News in Hindi

बीकानेर । पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के नेतृत्व में सोमवार को जिला विशेष टीम व थाना नयाशहर ने बडी कार्रवाई कर उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे बडे नेटवर्क के खुलने की संभावना है। स्कूल संचालक ने पेपर आउट करने की एवज में बडी रकम का सौदा कर एक्सपर्टो की परीक्षा पत्र हल करवाने के लिए मदद ली थी।

आईजी बीकानेर प्रफुल्ल कुमार ने सोमवार से आयोजित हो रही उप निरीक्षक पुलिस लिखित परीक्षा में नकल संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए एसपी प्रीति चन्द्रा को निर्देशित किया था। सोमवार को एएसपी शेलेन्द्र सिंह इंदोलिया के सुपरविजन में एवं सीओ सुभाष शर्मा व डीएसपी ओमप्रकाश, थानाधिकारी नयाशहर गोविन्द सिंह चारण व डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में सूचना के आधार पर अलग अलग टीम बनाकर एक साथ मुरलीधर व्यास कॉलोनी से उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह में शामिल 10 लोगो को दस्तयाब किया गया जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर इन्होने राजेश बेनीवाल व नरेन्द्र खीचड नाम के अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात स्वीकार की। जिनसे गहनता से पूछताछ चल रही है जिससे नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क के खुलासे होने की संभावना है।


एसपी चन्द्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिनेश बेनीवाल पुत्र भारमल राम विश्नोई (21) निवासी मिठडिया थाना बज्जू बीकानेर, सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र जगमाल राम (26) निवासी गांव मानकासर थाना बज्जू बीकानेर, राजाराम विश्नोई पुत्र भूराराम गोदारा (28) निवासी बज्जू खालसा थाना बज्जू बीकानेर, विकास विश्नोई पुत्र हनुमाना राम सहारण (24) निवासी मिठडिया थाना बज्जू, नरेश दान चारण पुत्र रतनदान (35) निवासी दिआतरा थाना कोलायत, विकास विश्नोई पुत्र रामजस (24) निवासी मोडायत मानकासर हाल चक 2 एमडीएम बज्जू, दिनेश सिंह चौहान पुत्र धनपत सिंह (45) निवासी रामपुरा बस्ती नयाशहर, राजाराम उर्फ राजा बिश्नोई (25) निवासी मुरलीधर व्यास कोलोनी बीकानेर व 2 नाबालिग है।


बीकानेर एसपी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आये। मुल्जिम दिनेश सिंह चौहान रामसहायक आदर्श सेकेन्डरी स्कूल का सचिव है जिससे अभ्यार्थी नरेन्द्र खीचड ने सम्पर्क कर 3 दिन मे आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनो पारियों के कुल 6 पेपर को परीक्षा शुरू होने से पहले आउट करने के एवज में लाखों का सौदा तय हुआ। जिसके क्रम में सचिव दिनेष सिंह ने अपने जानकार राजाराम उर्फ राजा की डयूटी अतिरिक्त वीक्षक के रूप में लगाई थी जिसके मोबाईल से दिनेश सिंह द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा पत्र की फोटो खींच कर राजाराम उर्फ राजा को परीक्षा पत्र की फोटो आगे नरेन्द्र खीचड व विकास बिष्नोई के मोबाईल पर जरिये वाट्सएप भिजवाई। इस क्रम में विकास विश्नोई ने कोचिंग संस्थाओं में पढाने वाले नरेश दान चारण के पास पहुंच कर पेपर हल करवाया व सामानांतर रूप से मुरलीधर व्यास कोलोनी में दिनेश बेनीवाल के नेतृत्व में सुरेश कुमार विश्नोई, राजाराम विश्नोई, विकास विश्नोई, व 2 नाबालिको द्वारा भी पेपर हल कर क्रोस चेक करते हुए अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड के मोबाईल पर जरिये वाटसएप प्रश्नों के उत्तर भिजवाये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Coping gang exposed in police sub inspector exam in Rajasthan, 10 including 2 minors caught
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sub inspector exam in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved