बीकानेर। जिलेभर में प्रदेशभर में मंगलवार को स्वाधीनता दिवस उमंग और हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह किलक ने डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ‘प्रशासन’ यशवंत भाकर ने किया। किलक ने स्वतंत्रता सेनानी दाऊलाल व्यास एवं हीरालाल शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी स्व. झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी लक्ष्मीदेवी हर्ष, स्व. रामनारायण शर्मा की धर्मपत्नी कमला देवी, स्व. नानक सिंह की धर्मपत्नी सुरेन्द्र कंवर का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली 32 प्रतिभाओं एवं दो संस्थाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में 14 विद्यालयों के 450 बच्चों ने सामूहिक व्यायाम, चार स्कूलों के 210 बच्चों ने सामूहिक योग, बीस स्कूलों की 400 छात्राओं ने भारतीयम् की प्रभावमयी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी, जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय आयुक्त सुवालाल, महानिरीक्षक पुलिस विपिन चंद्र पांडे, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope