|
भीलवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र के पुरावतो का आकोला ग्राम के समीप कोठारी नदी के पेटे मे बजरी माफियाओं द्वारा खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मदद से हजारो टन बजरी का दोहन करके नदी के अन्दर ही बडे-बडे टीलेनुमा ढेर लगा दिये है।
सुत्रो के अनुसार इन बजरी माफियाओ का नेटवर्क इतना मजबूत है कि हर चोराहे एवं तिराहे पर इनके आदमी चाय की थडियो पर मोबाईल लेकर बैठे रहते है। जो पुलिस अधिकारियो एवं खनिज विभाग के अधिकारियो की हर पल-पल की जानकारी ग्रुप मे चलाते रहते है। इनके गु्रप मे सैकड़ो की संख्या मे बजरी परिवहन करने वाले,ट्रेक्टरो के ड्राईवर,जेसीबी मशीन चलाने वालेे ड्राईवर जुडे हुए होते है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजरी माफिया से जुडे एक शक्स ने अपने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि खनिज विभाग के कर्मचारियो एवं सदर थाने के कुछ पुलिसकर्मियो जिनमे बीट कांस्टेबल शामिल है। उन सभी को हर महिने निर्धारित प्रति ट्रेक्टर शुल्क देना पड़ता है। तब जाकर बजरी परिवहन आसानी से होने देते है।
आकोला गांव से बजरी से भरे सैकडो ट्रेक्टर दिन-रात सुवाणा गांव एवं अगरपुरा चोराहे से निकलकर हलेड़ जाने वाले रास्ते से होकर तिलक नगर से होते हुए शहर मे प्रवेश करते है,और बजरी खाली करके पुनः इसी मार्ग से लौट आते है।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है, इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे - पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली हार, जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
दिल्ली चुनाव : पूर्वांचली दबदबे वाली सीटों पर 'झाड़ू' साफ, 'कमल' खिला
Daily Horoscope