भीलवाड़ा। भारतीय किसान संघ तहसील सुवाणा की कार्यकारिणी बैठक ठाकुर रणजीत सिंह राणावत की अध्यक्षता मे सुवाणा कस्बे स्थित श्री मातेश्वरी गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला परिसर मे आयोजित हुई।
संघ के तहसील मंत्री प्रकाश चपलोत ने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न निर्णय लिये गये। जिनमें तहसील स्तर पर मृत पशु उठाने के वाहन की व्यवस्था करना,किसानो को अनुदानित बीज समय पर मिले, किसानो को निर्बाध रूप से आठ घण्टे खेती के लिये बिजली मिले,किसानो को जंगली जानवरो से फसल को बचाने के लिये सुरक्षा हेतु बंदुक के लाईसेंस मिले व प्रत्येक ग्राम पंचायत पर असहाय पशुओ को खड़ा करने के लिये लोहे के स्ट्रेक्चर की उपलब्धता हो आदि प्रस्ताव पारित कर संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक के दौरान लोकेन्द्र सिंह रूपाहेली, देबीलाल जाट,मथुरा लाल जाट,जमना लाल जाट,नरेन्द्र सिंह राणावत,धन्ना लाल जाट रूपाहेली,कन्हैया लाल तेली, लालचन्द सेन,रामेेश्वर लाल जाट रूपाहेली,बद्रीलाल जाट सोपूरा व कालू लाल भील आदि उपस्थित थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope