• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांग एवं विशेष योग्यजन 127 बच्चों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण

Distribution of artificial limbs and equipment to 127 Divyang and specially abled children - Bhilwara News in Hindi

धौलपुर। राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा द्वारा समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन बुधवार को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जितेन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगांव में किया गया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बच्चे अपने अन्दर एक विशेष खूबी लेकर इस दुनिया में आए हैं इनको दिव्यांग या विशेष योग्यजन समझकर इनके अन्दर की विशेषताओं को न दबाएं बल्कि इनको आत्मविश्वास दिलाएं और समाज में एक अलग पहचान बनाने के लिए उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा पैदा करें। साथ ही अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर ने बच्चों को व्हील चेयर, ट्राई साईकल, टीएलएम किट आदि प्रदान किये जिन्हे पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एल्मिकों के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को दिये जा रहे उपकरणों से इनके जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। साथ ही उन्होने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सक्षम एवं समर्थ बताया।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमे संवेदनशील समाज का निर्माण करना होगा। जिसके लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षण कार्य कराया जाना आवश्यक है। जिससे समाज के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होने में असुविधा नहीं हो। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये उपकरण किये वितरित
कैम्प में कक्षा 1 से 12 तक के 127 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये। जिसमें 30 केलीपर्स, 44 हेयरिंग ऐड, 18 सीपी चेयर, 11 रोलेटर, 31 टीएलएम किट, 32 व्हील चेयर एवं 1 वाकिंग स्टिक का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Distribution of artificial limbs and equipment to 127 Divyang and specially abled children
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur, limb equipment distribution camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved