भीलवाड़ा। साईबर टीम के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने 10 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी किशन पुत्र भैरू बलाई उम्र 24 साल निवासी धुमडास थाना सदर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 10 फरवरी 2024 को थाना सदर पर प्रार्थिया शांती देवी पत्नि कैलाश रेगर निवासी धुमडास थाना सदर भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि शाम को समय करीब 07.00 बजे किशन पुत्र भैरू बलाई ने मेरे घर के बाहर आकर आवाज दी ओर मेरे घर के अन्दर घुस गया और मेरे पति कैलाश के छाती, पैरो पर, पीठ पर एवं सिर मे लकडी से मारपीट की। मेरे पति घायल हो गये थे। मेरे पति को घसीट कर बाहर ले आया। किशन बलाई ने मेरे पति के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने भादस की धारा 302, 120बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी फरार हो गया और आरोपी बैंगलोर, कर्नाटक, तमिलनाडु की तरफ फरारी काटता रहा। मुखबिर की सूचना पर जब आरोपी अपने घर वालो से मिलने आया तब सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भरतपुर की साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2.64 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को नोएडा से किया गिरफ्तार
नोएडा : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, कई कार्ड और हथियार जब्त
पिकअप से आठ क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा किया जब्त
Daily Horoscope