भरतपुर। भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के विवाद के कारण दो पक्षों में तीव्र टकराव का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों पक्षों को आमने-सामने देखा जा सकता है, जहां वे एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं और गांव में तनाव की स्थिति है, जिसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत कुछ महीने पहले हुई थी जब जमशेद नामक व्यक्ति ने गांव के निवासी जबरू को साइबर ठगी के आरोप में पुलिस से पकड़वाया था। तभी से दोनों के बीच रंजिश जारी थी। आज जब दोनों की मुलाकात हुई, तो दोनों पक्षों में बहस के बाद हिंसक झड़प शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और फायरिंग भी हुई, जिसमें जमशेद की पत्नी खेरूना और उसका बेटा वसीम घायल हो गए।
इस बीच, इब्राहिम नामक युवक अपने पिता को खाना देने के लिए केपी ड्रेन की ओर जा रहा था, जहां उसके पिता मजदूरी कर रहे थे। उसी समय, फायरिंग के दौरान निकला एक छर्रा इब्राहिम के मुंह में जा लगा, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे कामां अस्पताल पहुँचाया, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope