• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बयाना की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बेकाबू, रसोई का बजट बिगड़ा

Vegetable prices are out of control in the vegetable market of Bayana, spoiling the kitchen budget - Bharatpur News in Hindi

- देवी सिंह प्रजापत - बयाना। सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। घीया, गोभी, पालक, भिंडी, ग्वार और यहां तक कि हरा धनिया जैसी रोज़मर्रा की सब्जियाँ अब आम आदमी की पहुँच से दूर होती जा रही हैं। रसोई का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है और जनता के साथ दुकानदार भी इस महंगाई से परेशान हैं।
फिलहाल मंडी में घीया 40 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये, पालक 60 रुपये, भिंडी 40 रुपये, मूली 50 रुपये और ग्वार 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही हैं। वहीं सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला हरा धनिया 400 से 500 रुपये किलो तक पहुंच गया है। अधिकांश हरी सब्जियों के दाम 40 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच हैं।
कम आपूर्ति बनी महंगाई की वजहः स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इस समय मंडी में सब्जियों की आवक बेहद कम है। इसकी मुख्य वजह फसल की बुवाई के समय क्षेत्र में हुई लगातार बारिश है, जिससे सब्जियों की फसलें खराब हो गईं। नतीजतन उत्पादन में कमी आई और अब सब्जियों की मांग के मुकाबले आपूर्ति काफी कम है।
ग्राहकों की जेब पर असरः बढ़ते दामों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। जो लोग पहले थोक में सब्जियाँ खरीदते थे, अब केवल ज़रूरत भर की खरीदारी कर रहे हैं। महंगाई ने रसोई के बजट को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है।
दुकानदारों का कहना है कि कीमतें बढ़ने के बावजूद ग्राहक नहीं आ रहे, जिससे उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। न तो ग्राहक खुलकर खरीदारी कर पा रहे हैं और न ही दुकानदारों को संतोषजनक मुनाफा मिल रहा है। अगर जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ और फसल की स्थिति सामान्य नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और भी बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vegetable prices are out of control in the vegetable market of Bayana, spoiling the kitchen budget
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bayana, vegetable prices, inflation, bottle gourd, cabbage, spinach, okra, cluster beans, coriander, kitchen budgets, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved