|
भरतपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भूरी सिंह व्यायामशाला में जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव के मुख्य आतिथ्य, समृद्ध भारत मिशन के सीताराम गुप्ता एवं गुलाब बत्रा के विशिष्ट आतिथ्य में चुन्नी कप्तान की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में व्यायामशाला संचालक चुन्नी कप्तान एवं समिति अध्यक्ष आरडीएस विनय मित्र ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया तत्पश्चात भरतपुर जिले की शिक्षा के क्षेत्र में संभाग एवं जिला स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, खेल-प्रतिभाओं एवं आईएएस जैसी उच्च सेवाओं में सफल रहे युवाओं का सम्मान किया गया।
भरतपुर जिला कलक्टर डॉक्टर अमित यादव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले मोहित गुप्ता, रोहित होल्कर एवं गौरव बंसल के पिता सुनील बंसल को स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल आदि प्रदान कर सम्मानित किया।
संचालन कर रहे चुन्नी कप्तान ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने समृद्ध भारत अभियान एवं जन सहयोग द्वारा व्यायाम शाला में कराए गए विभिन्न कार्यों के सूचना पट्ट का अनावरण कर व्यायामशाला के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा अमरूद का वृक्षारोपण कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने व्यायाम शाला के पास तालाब में बरसाती पानी के मार्ग में आने वाले अतिक्रमण को हटाने एवं तालाब में स्वच्छ पानी भरवाने की बात भी कही।
कार्यक्रम के समापन पर बाबू सिंह रेंजर ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी गिरधारी तिवारी, आलोक शर्मा, अनुराग गर्ग मथुरा के व्यवसायी रोहित शर्मा सहित शहर के प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope