• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजा खेमकरण की 356वीं जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Raja Khemkarans 356th birth anniversary was celebrated with great fervor - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर में राजा खेमकरण की 356वीं जयन्ती राजा खेमकरण समारोह आयोजन समिति के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर सभा का आयोजन गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सभा के विशिष्ट अतिथि डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह, भरतपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, पूर्व सासंद पण्डित रामकिशन, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी, ब्राहमण महासभा के पूर्व अध्यक्ष कौशलेश शर्मा रहे। सभी अतिथियों ने राजा खेमकरण को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सभी अतिथियों का माला, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राजा खेमकरण को नमन करते हुए कहा कि हम सभी संकल्प लेते हैं कि उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द के जो भी आयाम स्थापित किए उनको आगे बढाकर आने वाली पीढी को संदेश देने का कार्य करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने महान राजा खेमकरण का पैनोरमा बनाने की राज्य की विधानसभा में घोषणा की। मुख्यमंत्री ने भरतपुर विकास प्राधिकरण बनाकर भरतपुर के विकास की दिशा में नए आयाम बनाए। इस मौके पर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने कहा कि राजा खैमकरण न केवल सोगरिया समाज बल्कि सर्व समाज के राजा थे। उन्होंने हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर कार्य किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को उनके पदचिंहों पर चलने के लिये प्रेरित किया एवं राजा खैमकरण जयंती व मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएॅ दीं। उन्होंने डीग जिले की घोषणा को लेकर कुम्हेर क्षेत्र के लोगों की भरतपुर में शामिल करने की मांग को लेकर कहा कि इस बात को मुख्यमंत्री के ध्यान में डाला गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा भी इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। विधायक डॉ. गर्ग ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजा खेमकरण सोगरिया महान योद्धा व श्रेष्ठ विचारक थे। उन्होंने समाज के उत्थान के लिये आगे आकर कार्य किया। उनके साहस व बलिदान से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजा खेमकरण के पनोरमा निर्माण के कार्य की घोषणा की गई है। उनके पनोरमा निर्माण में वह पूरी तरह से सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में सेवर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, नरेन्द्र बनिया, श्यामसिंह जघीना आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्याम सिंह जघीना ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Raja Khemkarans 356th birth anniversary was celebrated with great fervor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, raja khemkaran ceremony, minister of state for home jawahar singh bedham\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved