भरतपुर। चिकित्सा विभाग के सरकारी क्वार्टर में मानसिक रूप से बीमार एक नर्स ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नर्स ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मियों के चोटें भी आई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामला आरबीएम अस्पताल के पास वाले क्वार्टर का है। इसमें रहने वाली सरिता पुत्री रिटायर्ड थानेदार उत्तम चन्द शर्मा चिकित्सा विभाग में नर्स है। नर्स काफी समय से मानसिक रूप से बीमार है और इसी के चलते उसने सरकारी क्वार्टरों में रह रहे अन्य पड़ोसियों को काफी तंग कर रखा था। कुछ दिनों पहले नर्स ने अपने घर का सारा सामान निकाल कर नीचे फेंक दिया। इस घटना में पड़ोसी बाल-बाल बचे थे। इस संबंध में सरकारी क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्याम सुंदर से शिकायत की। इस पर पीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता को लिखित में शिकायत की।
कलेक्टर के आदेश पर थाना मथुरा गेट से महिला कांस्टेबलों के साथ एएसआई मानसिंह सरकारी क्वार्टर पहुंचे। वहां महिला के क्वार्टर का गेट खटखटाने पर अंदर नर्स ने चिल्लाना और सामान तोडऩा शुरू कर दिया। इस पर जवानों ने गेट तोडऩे का प्रयास किया। गेट तोडक़र अंदर पहुंचे तो देखा कि महिला हाथ में लोहे का फनर लेकर निर्वस्त्र खड़ी थी। इसी बीच महिला कांस्टेबलों ने उसे चादर से ढंकने का प्रयास किया तो नर्स ने हमला कर दिया। महिला कांस्टेबल फुर्ती दिखाते हुए वहां से हट गई। इस पर नर्स चीखती हुई जवानों के ऊपर टूट पड़ी। इससे जवानों के चोटें आईं।
इस पूरे हंगामे को देखने के लिए कॉलोनी के लोगों की भीड़ लग गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नर्स को पकडऩे में पुलिस सफल हो पाई। घटना के बाद महिला नर्स को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने नर्स का चैकअप करने के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि इस महिला नर्स का पहले भी जयपुर के मनोरोग चिकित्सालय में इलाज हो चुका है।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope