• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉ. गर्ग के अनुज की शोक सभा में जनप्रतिनिधियों सहित सैकडों लोगों ने दी पुष्पाजंलि

Hundreds of people including peoples representatives paid floral tributes at the condolence meeting of Dr. Gargs Anuj. - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अनुज राजेन्द्र गर्ग (भोला) के निधन के बाद शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें अनेक जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों, संगठनों, राजनैतिक दलों, पत्रकारों सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों लोगों ने पहुंचकर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी ने दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में प्रमुख रूप से तिजारा (अलवर) के विधायक संदीप यादव, बाडी (धौलपुर ) के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, करौली के विधायक लाखन मीणा, बयाना के विधायक अमर सिंह जाटव, जयपुर के दिनेश परनामी, पूर्व विधायक विजय बंसल, पूर्व विधायक विवेक बंसल, पूर्व सांसद प. रामकिशन, राजस्थान बृजभाषा अकादमी के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा, पूर्व मेयर शिवसिंह भौंट, मेयर अभिजीत कुमार, डिप्टी मेयर गिरिश चौधरी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, गिरधारी तिवारी, लाला प्रेमचन्द, धर्मेन्द्र शर्मा, चुन्नी कप्तान, सीताराम गुप्ता, डॉ. बनय सिंह, कौशलेश शर्मा, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा सहित नगर निगम के पार्षद गण, पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रारंभ में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बबीता बहन ने आत्मा व परमात्मा के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया।
शोक सभा में शोक संदेश भेजने वालों में प्रमुख रूप से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी, अलवर के पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह, दैनिक हिन्दुस्तान टाईम्स के जयपुर ब्यूरो हैड सचिन सैनी, श्री अग्रसेन महिला विद्यापीठ, पूज्य सिन्धी पंचायत समिति भरतपुर, राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा, भरतपुर कन्टेनर मैन्यूफैक्चरिंग एसोसियशन, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर, श्री महावर वैश्य सभा भरतपुर, श्री बांकेबिहारी मन्दिर विकास ट्रस्ट, श्री अग्रसेन जन सेवा समिति, जिला सैन महासभा समिति, भरतपुर जिला अग्रवाल पेंशनर्स सेवा समिति, जिला कांग्रेस कमेटी, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन, श्री चिन्ताहरण हनुमान सेवा समिति, लायंस क्लब भरतपुर ब्रज, महाराजा श्री अग्रसेन सेवा संस्थान शहर इकाई, भारतीय जनता पाटी, किसान मजदूर विद्यार्थी संगठन, श्री अग्रवाल सभा खिरनी घाट भरतपुर, टीम अभिषेक, जिला खाद बीज विक्रेता संघ, जिला कांग्रेस कमेटी, राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स, श्री ब्राह्मण महासभा, इंजीनियर्स फोर्म, भरतपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, अखिल भारतीय पाल महासभा, श्री शंकर सेवा धाम संस्थान, जिला जाट महासभा, इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान, जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ राजस्थान, लोहागढ़ प्रेस क्लब, खण्डेलवाल युवक संघ, भरतपुर जिला खो-खो संघ, श्री अग्रवाल सेवा संस्थान, श्री संत सुन्दरदास सेवा संस्थान ट्रस्ट, दी बार एसोसिएशन भरतपुर, राष्ट्रीय लोकदल भरतपुर, श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति, लायन्स क्लब, श्री रेवतीशरण विचार समिति, बौद्ध जाग्रति मंच, भारतीय जीवन बीमा निगम, श्री सर्राफा व्यापार संघ, परचून एवं किराना संघ, महाराजा श्री अग्रसेन फाउण्डेशन, व्यापार मण्डल समिति, राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस, श्री संतोषी माता मन्दिर कमेटी, जिला लघु समाचार पत्र संपादक संघ, लोहागढ़ विकास परिषद, महाराजा श्री अग्रसेन सेवा समिति कृष्णा नगर, भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति, भरतपुर बीट्स, रिटेल क्लॉथ डीलर्स एसोसियेशन, पंजाबी समाज, बाल कल्याण समिति, महाराजा श्री अग्रसेन शोभायात्रा समिति, भरतपुर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डट्रीज, भरतपुर व्यापार महासंघ, अग्रवाल जन सेवा मंच, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, व्यापार संघ नई मण्डी, राजस्थान पेंशनर समाज, स्वास्थ्य मन्दिर, भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा, भरतपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स सोसायटी, फोर्टी, आर्य विद्यापीठ सोसायटी, बृज औद्योगिक संघ, श्री अग्रवाल शिक्षा समिति, श्री चित्रगुप्त मन्दिर रक्षिणी कायस्थ समिति, डॉ. सर्वपल्ली राजाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, अनुजय नगर विकास समिति, काफिडेशन ऑफ इण्डिया ट्रेड, जिला युवा अग्रवाल महासभा, न्यू आर्दश कॉलोनी समिति, गायत्री परिवार ट्रस्ट, भरतपुर जिला अग्रवाल महिला महासभा, भरतपुर रोशनी, राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, अग्रवाल सेवा संस्थान गिरिश बिहार, भरतपुर जिला व्यापार महासंघ संस्था, क्षेत्रीय जनजाती विकास समिति भरतपुर संभाग, भरतपुर मोबाईल महासंघ, श्री हनुमान सेवक ट्रस्ट आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hundreds of people including peoples representatives paid floral tributes at the condolence meeting of Dr. Gargs Anuj.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, minister of state for technical education and ayurveda, dr subhash garg, anuj rajendra garg bhola, death, condolence meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved