भरतपुर। भरतपुर में देर रात्रि को जनाना अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर वाले रूम के बगल में डॉक्टरों के कमरे में लगे एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान बगल में ऑपरेशन थिएटर एक महिला का ऑपरेशन चल रहा था,। अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद लाइट गुल हो गई और ऑपरेशन थिएटर के अंदर परिसर में धुआ धुआ हो गया ।जिसके बाद डॉक्टर अचानक घबरा गए और ऑपरेशन वाली महिला को तत्काल वार्ड में ले जाया गया और उसके नवजात बच्चे को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। घटना रात्रि करीब 11:30 के आसपास की है सपना नामक महिला का प्रसव के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। उसी दौरान ऑपरेशन चलते समय डॉक्टरों के कमरे में लगे एसी में अचानक आग लग गई। इस दौरान डॉक्टरों ने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला मरीज को तत्काल वार्ड में लेकर पहुंचे उससे पहले उसका बच्चा को उन्होंने आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया। अचानक हुई इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया और लाइट चली गई, मरीज अस्पताल से निकलकर बाहर भागने लगे इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। वही फायर ऑफिसर अरुण सिंह ने बताया कि जनाना अस्पताल फायर सिस्टम पूरी तरह से फेल है इनको कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इस तरह से अगर भविष्य में कोई बड़ी आग लगती है तो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope