• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदर्शनी एवं पशु मेला का समापन

Exhibition & Animal Fair Held in Bharatpur - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। शहर में आयोजित जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला का समापन समारोेह जगमोहन सिंह वघेल अध्यक्ष आर.एल.डी.बी के मुख्य आतिथ्य में तथा बहादुर सिंह कोली सांसद भरतपुर की अध्यक्षता में हुआ।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि षिव सिंह भौंट महापौर नगर निगम, ओ.पी. जैन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन भरतपुर, मनोज सिंह पूर्व प्रधान कुम्हेर, शिवराज सिंह तमरोली जिला महांमत्री भाजपा, डा. योगेन्द्र सिंह पूर्व मेला अधिकारी, डा. बी.डी शर्मा आर.एल.डी.बी जयपुर का डा. नगेश चौधरी मेला अधिकारी ने साफा तथा मेला पहनाकर स्वागत किया।

मेला अधिकारी डा. नगेश चौधरी ने जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला भरतपुर 2017 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि यह मेला भरतपुर रियासत के तत्कालीन शासक महाराजा किशन सिंह द्वारा अपने दादा महाराजा जसवंतसिंह की स्मृति में अक्टूबर सत्र 1920 ई. में प्रारम्भ किया था इस वर्ष मेलें का 98वां वर्ष है तथा प्रदर्शनी स्थल को बाबा गोम मोल की भविष्यवाणी को सार्थक बताया।

इस मेले में पषु प्रतियोगिता, सास्सकृतिक कार्यक्रम, कुष्तीदंगल, खेलकूद प्रतियोगिता जैसे आयोजन किये जाते है। इस वर्ष मेले में कुल आय 41 लाख 97 हजार 78 रूपये की हुयी है जिसमें भैंस वंष 5735 गाय 278 उट 112 घोडा 03 तथा बकरी 72 की बिक्री हुयी। मुख्य अतिथि जगमोहन वघेल अध्यक्ष आर.एल.डी.बी ने मेला अवधि को 7 दिन बढाने की सहमति दी तथा आर.एल.डी.बी जयपुर कोष 1.5 करोड रुपयें प्रदर्षनी एवं मेला मैदान के विकास के लिये देने की घोषणा की षिवसिंह भौट महापौर नगर निगम भरतपुर ने प्रदर्र्शनी स्थल पर महाराजा जसवंतसिंह की आदम कद मूर्ति नगर निगम द्वारा लगाने की घोषणा की तथा नुमाइष मैदान एवं दुकानों के विकास हेतु नगर निगम, यू.आई.टी एवं एम.पी. एम.एल.ए कोटे से विकास कराने की सहमति दी।

बहादुर सिंह कोली सांसद भरतपुर ने श्री जसवंत प्रदर्षनी एवं पषुमेला भरतपुर के विकास के लिये पूरी मदद करने का आष्वासन दिया एवं मेला को चमकाने की बात कही। ओ.पी.जैन ए.डी.एम प्रषासन भरतपुर ने प्रषासनिक स्थल पर मेले के विकास के लिये पूरी मदद कर भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Exhibition & Animal Fair Held in Bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: animal fair, bharatpur animal fair, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved