भरतपुर। पदोन्नति संघर्ष समिति राजस्थान के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि पिछले तीन वर्षों में माध्यमिक विद्यालयों से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत लगभग 6000 विद्यालयों में सभी व्याख्याता पदों का सृजन शीघ्र किया जाए। साथ ही, 2021 से 2025 तक लंबित पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए, जिससे उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की शिक्षण समस्या का समाधान हो और वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हजारों वरिष्ठ अध्यापकों को राहत मिले।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पदोन्नति संघर्ष समिति के प्रदेश सभाध्यक्ष कृष्ण सिंह बैसला ने बताया कि सरकार से उम्मीद है कि वह नवक्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के सभी पद सृजित कर जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करेगी। समिति ने पदोन्नति के दौरान काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को खोले जाने की भी मांग की, जिससे दूरदराज में नौकरी कर रहे वरिष्ठ अध्यापकों को नजदीकी स्थान पर विकल्प मिल सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनेन्द्र चंसौरिया, जिला महामंत्री विश्वेन्द्र सिंह, जिला संयोजक रमनलाल, शिक्षक नेता जितेन्द्र सिंह और अन्य वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे।
तुर्की के इजमिर में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
यूएई में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Daily Horoscope