भरतपुर। बुधवार को भरतपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कुम्हेर गेट से शुरू होकर बिजली घर तक गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रैली के दौरान, विश्व हिंदू परिषद् के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की बिगड़ती स्थिति की गंभीरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को मुस्लिम समुदाय द्वारा अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। सिंह ने उल्लेख किया कि वहां हिंदू परिवारों की सामूहिक हत्याओं और महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं, और इन घटनाओं ने न केवल बांग्लादेश बल्कि पड़ोसी राजस्थान में भी चिंताओं को जन्म दिया है।
रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और यह कुम्हेर गेट चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए बिजली घर तक निकाली गई। पुलिस प्रशासन ने रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
यह रैली बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके प्रति समर्थन प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope