भरतपुर (ब्यूरो)। केदारनाथ के गौरीकुंड पर हुए लैंड स्लाइड में 19 लोग लापता हैं। इनमें भरतपुर के रहने वाले विनोद और उसके जीजा मुलायम का भी कुछ पता नहीं लग पा रहा है। जीजा-साले गौरी कुंड पर तस्वीरों की दुकान लगाते थे। अचानक हुए लैंड स्लाइड में उनकी दुकान नदी में बह गई। दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मामला रूपवास इलाके की ग्राम पंचायत खनुआं के गांव नगला बंजारा का है। यहां के रहने वाला विनोद अपने जीजा मुलायम के साथ केदारनाथ गया था। केदारनाथ के गौरीकुंड पर विनोद और मुलायम तस्वीरें और माला बेचने की दुकान लगाते थे। दोनों व्यापार करने के लिए 1 महीने पहले ही केदारनाथ गए थे।
गुरुवार देर रात बारिश की वजह गौरीकुंड पर लैंड स्लाइड हो गया। उस दौरान विनोद और मुलायम दुकान में सो रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लैंड स्लाइड में वहां तीन होटल और दो दुकानें नदी में बह गईं। जिसमें 19 लोग बह गए। फिलहाल 4 लोगों के शव प्रशासन को मिल गए हैं। प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना के दौरान मुलायम का भाई जवाहर भी गौरीकुंड पर मौजूद था, लेकिन वह इस हादसे की चपेट में आने से बच गया। इसके बाद जवाहर ने घटना की सूचना मुलायम और विनोद के परिजनों को दी। अभी तक विनोद और मुलायम का कुछ पता नहीं लग पाया है। परिवार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope