• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आरएसी बटालियन में तैनात जवान के सिर में पिस्टल की गोली लगने से मौत

A soldier posted in the RAC battalion died after being hit by a pistol bullet in the head - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित 7 वी आरएसी बटालियन में तैनात एक जवान के सिर में पिस्टल की गोली लगने से मौत गई। मृतक जवान के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी मामला संदिग्ध है बंदूक साफ करते समय गोली चली या फिर जवान ने आत्म हत्या की है। मामले को लेकर अभी अधिकारी भी बोलने से बच रहे है। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।


जानकारी के मुताबिक सात वी बटालियन में तैनात 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह कोत प्रभारी थे। कोत में हथियार रखे जाते है। शहर सीओ पंकज यादव ने बताया कि दोपहर के समय अचानक गोली चलने की आवाज आते ही आरएसी बटालियन के हड़कंप मच गया, जब आरएसी जवानों ने देखा कि पिस्टल की गोली हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह के सिर में आर पार हो गई।घायल अवस्था में जवान को आरबीएम अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको में मृत घोषित कर दिया।

अभी जवान की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। जांच का विषय है गोली बंदूक साफ करते चली है या जवान ने आत्म हत्या की है। मृतक जवान डीग जिले के कुम्हेर उपखंड के गांव सिनसिनी का निवासी था और हाल में भरतपुर शहर स्थित सुभाष नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। जवान की पत्नी और एक बेटा बेटी है। पिता सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हो चुके है। जवान का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


आरएसी बटालियन के डिप्टी कमांडर सुभाष मिश्रा ने बताया कि आरएसी बटालियन में 16 अक्टूबर को प्रैक्टिस फायरिंग होनी है। इसके लिए मालखाना (हथियार खाना) में सफाई और छंटनी का काम चल रहा है। दिगंबर सिंह खुद मालखाना इंचार्ज भी थे। वहां छंटनी के काम के दौरान कॉन्स्टेबल प्रमोद ने गोली चलने की आवाज सुनी। वह मौके पर पहुंचे। घायल दिगंबर को हॉस्पिटल ले गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A soldier posted in the RAC battalion died after being hit by a pistol bullet in the head
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, rac, soldier, bullet, death, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved