• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंता में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, गोविंद सिंह डोटासरा और अशोक गहलोत ने संबोधित की जनसभा

Congress holds strong performance in Anta, Govind Singh Dotasara and Ashok Gehlot address public meeting - Baran News in Hindi

बारां। अन्ता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की नामांकन रैली एवं जनसभा अन्ता की कृषि उपज मण्डी पर सम्पन्न हुई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, एआईसीसी महासचिव जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, सांसद, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशियों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल हुए। इस अवसर पर जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 2023 के आमचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशवासियों को भ्रमित कर सरकार बना ली लेकिन आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति अन्ता से चुनाव जीते किन्तु अपराध साबित होने पर माननीय न्यायालय से सजा होने के कारण भाजपा विधायक की विधानसभा सदस्यता चली गई और आज उपचुनाव हो रहे है। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं आलाकमान ने प्रत्याशी के रूप में प्रमोद जैन भाया को उतारा क्योंकि समस्त हाड़ौती से जन-जन की पुकार थी कि जनसेवा में हमेंशा लगे रहने वाले प्रमोद जैन भाया को ही उम्मीदवार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह समय और मौका है जब सभी को चेतना होगा और भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के विरूद्ध मतदान करना होगा क्योंकि यदि इस समय मौका चूके तो भाजपा की सरकार पूरी तरह से बेलगाम हो जाएगी। सभी कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता दिन-रात लग कर पार्टी को जिताने हेतु कार्य करेंगे और जनता के बीच जाकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भाजपा के कुशासन को उजागर करेंगे। अन्ता की जनता के दुख, तकलीफों में हमेशा कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया शामिल रह कर उन तकलीफों को दूर करने का प्रयास करते रहे है किन्तु अब भाजपा शासन में यह कसक जनता महसूस कर रही है कि जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि सिर्फ प्रमोद जैन भाया ही हो सकता है। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भाजपा की सरकार ने मुकदमें दर्ज करने शुरू किए तो प्रमोद जैन भाया के कहने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने बात की और प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भले वे जेल चले जाएं लेकिन अपने कार्यकर्ताओं पर आंच नहीं आने देंगे ऐसे नेता को आज अन्ता की जनता अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देख रही है। एक ओर कांग्रेस शासन था जब एक से बढ़ कर एक जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे थे और दूसरी ओर अब लगभग दो वर्ष से भाजपा सरकार का शासन है किन्तु एक उपलब्धि इस सरकार की भाजपा के नेता नहीं बता सकते। प्रदेश में मुख्यमंत्री भी इतना कमजोर है कि झालावाड़ में सात बच्चों की स्कूल भवन की छत गिरने से हुई मौत पर वहां नहीं गए जबकि हैलीकॉप्टर से प्रदेश में भ्रमण करते है। चुनावों में यदि मुख्यमंत्री प्रचार के लिए आये तो उनसे यह प्रश्न जरूर होना चाहिए कि अन्ता व हाड़ौती की धरती पर विकास के लिए उन्होंने क्या किया। भाजपा नेता किसानों की आय दुगुनी करने की बात कहते थे किन्तु किसान खाद और बीज के लिए लाठी खा रहा है, अतिवृष्टि के कारण दो सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो गई लेकिन एक रूपये का मुआवजा आज तक नहीं मिला है, दलितों पर अत्याचार चरम पर है, स्कूलों की भवन गिरने से बच्चों की मौत हो रही है, स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है लेकिन यह भाजपा सरकार व इसके मुखिया सरकारी सुविधाओं का आनन्द ले रहे है, नेता आपस में षड़यंत्र कर रहे है और सरकार अपनी पर्ची बचाने में ही जुटी हुई है जनता से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। 2023 के आमचुनावों में प्रदेशवासियों को ठगा गया भ्रमित किया गया झूठे वादे किए गए और तो और किसी भाजपा के नेता ने चाहे प्रधानमंत्री हो अथवा बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेता किसी ने भी यह नहीं बताया था कि सरकार बनने पर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाया जाएगा। समय है भाजपा के कुशासन को जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाया जाए और मतदान वाले दिन प्रमोद जैन भाया के नाम के आगे मशीन का बटन दबाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया जाए। प्रमोद जैन भाया अन्ता से विधायक बनेंगे और विधानसभा में जाकर किसान, युवा, महिला, आमजन, दलित विरोधी भाजपा सरकार की नाक में नकेल कस कर आमजनता के लिए काम करने हेतु मजबूर करेंगे। भाजपा की सरकार प्रदेशवासियों के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है जनकल्याण इनकी सोच के केन्द्र में नहीं है केवल कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने के लिए अनर्गल और झूठी बयानबाजी कर रहे है। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन मुख्यमंत्री जो मगरमच्छ पकड़ने का दावा कर रहे थे वो आज नजर नहीं आ रहे किन्तु भाजपा के ही नेता मगरमच्छ बन गए है इन्हें जेल में डालने का काम कांग्रेस ही करेगी। डोटासरा ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि 11 नवम्बर को मतदान केन्द्र पर जाएं और मशीन पर प्रमोद जैन भाया की फोटो व हाथ के निशान के सामने के नीले बटन को दबा कर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress holds strong performance in Anta, Govind Singh Dotasara and Ashok Gehlot address public meeting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, anta, by-election, congress candidates pramod jain bhaya, govind singh dotasara, ashok gehlot, sukhjinder singh randhawa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved