बारां। गोदीयापुरा का नाला पार
करते समय पानी के तेज बहाव में बहे युवक का शव मिल गया है। मृतक 17 वर्षीय संदीप बैरवा था। पानी के तेज बहाव में संदीप नाला पार करते समय 23 जुलाई को बह गया था। गुजरात से आई रेस्क्यू टीम ने संदीप की नाले में तलाशी ली। दिनरात चले ऑपरेशान में टीम को संदीप का शव मिला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोदियापुरा गांव निवासी 17 वर्षीय संदीप बैरवा बारां शहर से अपने गांव जा
रहा था जिसने बारिश के चलते जल्द ही अपने घर पहुंचने का मानस बनाया।
बारां शहर से सटे नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन नाले में तेज बहाव
के चलते संदीप नाले में बह गया। वहीं संदीप के साथ एक साथी और था जिसने भी
बचाने कि कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाया।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope