बारां, । बारां जिले के थाना अन्ता क्षेत्र में करीब 3 माह पूर्व हुई 3 चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर पुलिस ने दो शातिर अन्तर्राज्यीय नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 26 जुलाई को फरियादी रोशन कुमार निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने थाना अन्ता पर रिपोर्ट पेश की थी कि मै 24 जुलाई को मथुरा वृंदावन घूमने गया था। घर पर कोई नही था तो रात के समय अज्ञात बदमाश मकान व अलमारी का ताला तोड़ कर सोने के आभूषण 5 सोने की चैन, 2 जोड़ी टोप्स, 1 जोड़ी बाली, 1 जोड़ी सोने के सुई धांगा, एव 1 जोडी झुमका, 1 मंगल सूत्र, चांदी के आभूषण 6 बिछिया आदि चुराकर ले गये। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि इस दौरान कस्बे में 7 दिन के अन्दर 3 अन्य चोरी की वारदातें हुई थी। चोरी की इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ सोजीलाल मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामावतार मेहता व हैड कांस्टेबल आकाश शिंदे थाना अन्ता व प्रभारी साईबर सेल जगदीश चन्द्र शर्मा, एएसआई परसुराम, हैड कांस्टेबल हरीश भाटी की टीम गठित कर तलाश शुरू की गई।
गठित टीम द्वार तकनीकी सहायता से विश्लेषण कर संदिग्धों पर निगरानी रखना शुरू किया गया। संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान व तकनीकी विश्लेषण से शक होने पर संदिग्ध हेमराज उर्फ छोट्या व लोकेश मीणा को राउंड अप कर कडी पूछताछ की तो दोनों ने अपने साथी नारायण कुशवाह के साथ मिल अन्ता कस्बे के अलावा राजस्थान में मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर चोरी व नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है।
तीनो आरोपी चोरी करने से पहले दिन में सूने मकानों की रेकी करते थे, रात को वारदातों को अन्जाम देते थे। पूछताछ करने पर यह सामने आया कि शातिर नकबजन हेमराज उर्फ छोट्या मकान का ताला तोड़कर अन्दर घर में घुस जाता था व इसके दो साथी लोकेश मीणा व नारायण बाहर निगरानी रखते थे। हेमराज उर्फ छोट्या माली पुलिस थाना कोतवाली बारां का हिस्ट्रीसीटर है। जिसके विरूद्व चोरी नकबजनी के 40 प्रकरण दर्ज है। फरार मुल्जिम नारायण की तलाश जारी है।
राज्यसभा में नोटों की गड्डी पर सियासी बवाल: भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope