बारां । थाना कवाई पुलिस ने नाकाबंदी में बाइक सवार तीन जनों को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपए से अधिक कीमत की 260 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी गोलू उर्फ श्योमबाबू पुत्र पन्ना लाल (24), पन्ना कलाल पुत्र घांसीलाल (50) निवासी सेमली जागीर थाना कामखेडा जिला झालावाड एवं मॉनसिहं गुर्जर पुत्र नेनक राम (55) निवासी बडौदिया थाना मोठपुर जिला बारां को गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चला कर कार्यवाही के निर्देष दिए है। इस पर अभियान को सफल बनाने हेतु एएसपी जिनेन्द्र जैन के निर्देशन, सीओ सोजीलाल मीणा के सुपरविजन में एसएचओ कवाई मानसिंह मय जाप्ता द्वारा खेराडी तलाई की पुलिया कुण्डी बरावदी रोड पर नाकाबंदी की गई थी।
नाकाबंदी में बरावदी गांव की तरफ से मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को देखा जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर वापस मुड़कर जाने लगे। जिन्हे संदेह होने पर जाप्ता की मदद से डिटेन किया गया। तीनों की तलाशी में 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली।
जिसको जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope