बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील में किसी अज्ञान ने सरकारी बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी रोड़वेज बसों को आग लगा दी। खास बात ये है कि सिरफिरे ने कोई एक बस नहीं बल्कि एक साथ तीन-तीन बसों को यह आग लगाई। घटना अल-सुबह शहीद भगतसिंह बस स्टैंड़ की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर कुशलगढ़ थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब तब आग पर काबू पाया जाता तब तक देखते ही देखते महज कुछ मिनटों में तीनों बस खाक हो गई।
इस घटना के बाद कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। तीनों बसें एक के बाद एक जल गई। हालांकि आग की वजह के पीछे किसी सिरफिरे की साजिश बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope