अजमेर। शादी समारोह में गए एक छह वर्षीय बालक की गर्म तेल की कढ़ाही में गिरने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। वह भूडोल में अपने रिश्तेदार की शादी में परिजनों के साथ आया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूडोल निवासी रामदेव के यहां मंगलवार को शादी का भोज कार्यक्रम था। इसमें सांपणदा निवासी परिवार के दामाद रामनारायण भी शामिल होने आए थे। जहां खाना बन रहा था वहां रामनारायण 6 वर्षीय बेटा अनिल अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान अनिल भट्टी पर रखी तेल की कढ़ाही में जा गिरा। इसके चलते उसकी मौत हो गई और शाही के घर में मातम पसर गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसान, मजदूर अब 13 मार्च को रेल ट्रैक को जाम करेंगे - बीकेयू
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव - सुवेंदु अधिकारी सहित 57 लोगों को बीजेपी से मिला टिकट
सुप्रीम कोर्ट में 15 मार्च से हाइब्रिड तरीके से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी
Daily Horoscope