अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि नव संवत्सर देश की संस्कृति, आध्यात्म, राष्ट्र गौरव और समृद्ध ऐतिहासिक परंपरा का पर्व है। प्रत्येक देशवासी को इसे श्रद्धापूर्वक मनाना चाहिए। युवाओं को नव संवत्सर पर देश की सेवा का संकल्प लेकर राष्ट्र के उत्थान में सहयोग देना चाहिए।
शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने मंगलवार को नव संवत्सर एवं नवरात्र पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने गांधी भवन चौराहा एवं शहर के अन्य स्थानों पर शहरवासियों को तिलक लगाकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नव संवत्सर देश में नव ऊर्जा, समृद्धि, शांति एवं उल्लास का प्रतीक है। भारत की प्राचीनतम संस्कृति में नव संवत्सर हमारे आध्यात्म, इतिहास, वीरता एवं परंपरा का साक्षी रहा है। युवाओं को भारत की प्राचीनतम परंपरा से सीख लेकर आत्म गौरव और देश प्रेम की भावना को बलवती करना चाहिए। आज के दिन युवा देश की सेवा का संकल्प लें।
देवनानी ने कहा कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति के भाव को जगाने के लिए जरूरी है कि भारतीय संस्कृति जिसके कारण भारत महान रहा है की पूरी जानकारी युवाओं के बीच पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं शहरवासी उपस्थित थे।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope