|
अजमेर। अजमेर के बोर्ड सभागार में स्वामित्व योजना के तहत 6,800 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता भदेल और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़कर सम्बोधन भी किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेढ़ लाख पट्टे बांटे गए
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत पूरे भारत में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए हैं, जबकि राजस्थान में लगभग डेढ़ लाख पट्टे दिए गए हैं। अजमेर जिले में 6,800 पट्टे दिए गए, जो ग्रामीण इलाकों के लिए बहुत बड़ी राहत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत का है, जो इस योजना के माध्यम से साकार हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों की पीड़ा समझी
अपने संबोधन में दिया कुमारी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को समझा और स्वामित्व योजना के माध्यम से पट्टे दिए। यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे देशभर के 50,000 गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत ड्रोन और डिजिटल तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे संपत्ति की मैपिंग, नामांतरण और सत्यापन का काम भी आसान होगा। राजस्थान में अब तक 35,000 गांवों में ड्रोन सर्वे पूरा किया जा चुका है, और 8,70,000 से अधिक प्रॉपर्टी पार्सल वितरित किए जा चुके हैं।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है, इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे - पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली हार, जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
दिल्ली चुनाव : पूर्वांचली दबदबे वाली सीटों पर 'झाड़ू' साफ, 'कमल' खिला
Daily Horoscope